सिटी पार्क जयपुर में घुमने की जानकारी – City Park Jaipur Information in Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के आर्टिकल में, दोस्तों आज कल हर राज्य की सरकार टूरिज्म पर अधिक फोकस कर रही है, क्योंकि टूरिज्म में बहुत अधिक कमाई है, लोग जब घूमने के लिए आते हैं तो बहुत अधिक पैसा खर्च करते हैं। जयपुर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार ने यहां पर सिटी पार्क (City Park Jaipur) का निर्माण करवाया है जो कि बहुत ही खूबसूरत है। यह यहां का दूसरा सबसे बड़ा पार्क है और जयपुर में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है। 

21 अक्टूबर 2022 को इस पार्क का उद्घाटन किया गया था। यह एक विश्व स्तरीय पार्क है और बहुत ही खूबसूरत है और यहां हजारों लोग रोज के घूमने के लिए आते हैं। इस पार्क में बहुत से बाग, लाइट शो और तरह-तरह के पक्षियों की प्रजातियां है। इस पार्क में बहुत खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं जो कि लोगों को बहुत आकर्षित करते हैं। पूरे पार्क में खूबसूरत मॉन्यूमेंट मिल जाएंगे, जिनके साथ आप फोटो ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम इस बेहतरीन पार्क में घूमने की मुख्य जगहों के बारे में बात करेंगे और साथ ही साथ हम इस पार्क की एंट्री टिकट, यहां पर विजिटिंग टाइम और यहां पर स्थित मॉन्यूमेंट्स की चर्चा करेंगे। तो आइए दोस्तों जल्दी से जल्दी इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

और पढ़े: अयोध्या राम मंदिर के बारे में संपूर्ण जानकारी

Table Contents

सिटी पार्क जयपुर में घुमने की जगह – City Park Jaipur me Ghumne ki Jagah 

city park jaipur

सिटी पार्क में बहुत सी टूरिस्ट अट्रैक्शन है, यहां पर मैं पार्क की मुख्य 20 जगहों के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हूं यहां पर आपको खूबसूरत मोनुमेंट्स और घूमने की जगह को मिलाकर कम से कम 50 टूरिस्ट अट्रैक्शन मिल जाएँगी, जिनको आप पार्क में जाकर एक्सप्लोर कर सकते है।

संगीत फ़व्वारा – Musical Fountain

संगीत फ़व्वारा सिटी पार्क जयपुर की मुख्य अट्रैक्शन है, इस फव्वारे में रात के समय बेहद खूबसूरत कलाबाजी होती हैं, यहां पर फव्वारे की लाइट और पानी म्यूजिकल नोट पर ऊपर नीचे होता है। पानी को संगीत पर इस तरह थिरकता देखकर देखने वाले देखते रह जाते हैं, यहां का लाइट शो बहुत जबरदस्त है, यह केवल रात्रि के समय ही देखा जा सकता है।

बच्चों का पार्क – Children’s Park

बच्चों का पार्क सिटी पार्क जयपुर में बहुत खूबसूरत जगह है, यहां पर बच्चों के खेलने के लिए बहुत से मॉन्यूमेंट बनाए गए हैं, इस पार्क की थीम कुछ इस तरह से डिसाइड की गई है ताकि यह बच्चों को अट्रैक्ट कर सके, बच्चे इस पार्क में आकर बहुत खुश रहते हैं बच्चों के मूड को देखते हुए यहां पर हर चीज बनाई गई है, 5 से 14 साल के बच्चों के लिए यह जगह बिल्कुल उचित है।

जापानी बाग – Japanese Garden

सिटी पार्क जयपुर का जापानी पार्क बहुत खूबसूरत है। अभी तक इसका कार्य प्रगति पर है और इस साल यह बनकर तैयार हो जाएगा। यहां पर आपको जपानी स्टाइल में बहुत से मॉन्यूमेंट मिलेंगे, इनमें कुछ तालाब कुछ पुल और बांस के खेत होंगे, जब आप इस पार्क में घूम रहे होंगे तो आप ऐसा महसूस करेंगे कि आप जापान में आ गए हैं।

गुलाब बाग – Rose Garden

गुलाबी नगरी में गुलाब के फूलों को देखना बहुत सुहाना होता है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको सिटी पार्क के गुलाब बाग में जरूर आना चाहिए। यहां पर आपको अलग-अलग किस्मों के गुलाब मिल जाएंगे, जो रंग और खुशबू के हिसाब से अलग-अलग होंगे, इस गार्डन में बहुत साफ सफाई रखी गई है, और यहां का माहौल बहुत शांत है।

स्टेचू सर्कल – Statue Circle

यह महाराजा सवाई जयसिंह की एक मूर्ति है, और सिटी पार्क में फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट जगह है। इस स्टेचू के आसपास बहुत हरियाली है, यहां पर महाराजा की लंबवत खड़े एक मूर्ति है, जिसके ऊपर चौकोर छतरी है इसके आसपास से खूबसूरत पार्क बने हुए हैं।

खानपान कोर्ट – Food Court

सिटी पार्क में खाने पीने की जगह भी है, लेकिन यह अभी तक बन ही रही है। इस साल इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, यहां पर आप परंपरिक राजस्थानी भोजन कर सकते हैं। यहां पर फाइव स्टार भोजन की सुविधा होगी इसलिए आप अगर बाहर से आ रहे हैं तो अपना लोकल भोजन भी यहां पर खा पाएंगे।

साइक्लिंग ट्रैक – Cycling Track 

पूरे सिटी पार्क में बहुत लंबा साइकिल ट्रैक है, यह ट्रैक आगे से एक दूसरे से जुड़ा हुआ है, इसलिए कहीं भी खत्म नहीं होता है, यह आपको पूरे पार्क में घूमाएगा आप पूरे पार्क में साइकिलिंग कर सकते हैं, और पार्क की बेहतरीन खूबसूरती के गवाह हो सकते हैं।

जॉगिंग ट्रैक – Jogging Track

पार्क में जोगिंग ट्रैक भी है, जहां पर आपको सुबह शाम लोग जोगिंग करते हुए दिखाई देंगे। यह ट्रैक काफी चौड़ा है, इसलिए एक साथ बहुत से लोग आसानी से जोगिंग कर सकते हैं।

स्केटिंग रिंक – Skating Rink

यहां पर आप रोलर स्केटिंग और स्केटबोर्डिंग कर सकते हैं, स्केटिंग का भारत में इतना चलो नहीं है, इसलिए यह जगह आपको विदेशी अनुभव देगी यहां पर आप बहुत से बच्चों को स्केटिंग करते हुए देख पाएंगे।

क्रिकेट ग्राउंड – Cricket Ground

अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो सिटी पार्क जयपुर में आपको एक क्रिकेट ग्राउंड भी मिलेगा, यह बहुत ही खूबसूरत ग्राउंड है और इसमें क्रिकेट खेलने की हर एक सुविधा उपलब्ध है।

फुटबॉल ग्राउंड – Football Ground

यहां का फुटबॉल ग्राउंड भी बेहद वेल मेंटेंड है, और फुटबॉल खेलने की हर एक सुविधा यहां पर उपलब्ध है, आप यहां पर लोकल लोगों के साथ फुटबॉल खेल सकते हैं और अगर आप अपने परिवार के साथ जा रहे हैं तो अपने परिवार की अलग टीम बनाकर भी खेल सकते हैं।

वॉलीबॉल कोर्ट – Volleyball Court

यहां पर वॉलीबॉल और हैंडबॉल के लिए भी खास जगह है, सुबह-शाम यहां पर बहुत अधिक भीड़भाड़ होती है, यहां पर आप लोकल लोगों के साथ मिलकर वॉलीबॉल और हैंडबॉल खेल सकते हैं।

ओपन यएटर – Open Air Theatre

यहां पर ओपन एयर थिएटर है जिसमे हर समय म्यूजिक इवेंट होते रहते है, त्योहारों के सीजन में यहां पर बहुत से कल्चरल इवेंट होते हैं, यह जगह सिटी पार्क जयपुर की मुख्य अट्रैक्शन है।

मिनी गोल्फ कोर्स – Mini Golf Course

अगर आप गोल्फ खेलने के दीवाने हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है, भारत में गोल्फ के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं, यहां पर जाकर आप इस खेल के बारे में अधिक नॉलेज ले सकते हैं, और गोल्फ खेल कर इसका स्वाद चख सकते हैं।

पक्षी देखने का क्षेत्र – Bird Watching Area

वैसे तो पूरे सिटी पार्क में हरियाली के कारण छोटे-मोटे पक्षी घूमते रहते हैं, लेकिन इस स्पेशल पक्षी देखने के क्षेत्र में आपको अलग-अलग वैरायटी के पक्षी मिलेंगे, अगर आप अपने परिवार के संग जा रहे हैं तो यह स्थान आपके लिए सबसे उचित रहेगा।

ध्यान करने का क्षेत्र – Meditation Area

अगर आप मेडिटेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए सिटी पार्क में अलग से जगह बनाई गई है, यह जगह बहुत ही शांत और साफ-सुथरी है, यहां का माहौल बहुत ही आनंदमय है, यहां पर शांत चित्त बैठना आपको एक अलग अनुभव दे सकता है।

तितली बाग – Butterfly Garden

सिटी पार्क के इस भाग में आप अलग-अलग किस्म की तितलिओं को देख सकते है, यहां पर दीवारों पर अलग-अलग प्रकार की रंग बिरंगी खूबसूरत तितलियां बनाई गई है, और खूबसूरत गार्डन है, जहां पर तितलियों के आकार में पेड़ पौधे काटे गए हैं।

योग केंद्र – Yoga Center

सिटी पार्क जयपुर में अलग से योग केंद्र बनाया गया है, यहां पर आप योगा सीख सकते हैं और सुबह शाम योगा के लिए जा सकते हैं, यहां पर आपको कई बेहतरीन योग गुरु भी मिलेंगे, जिनसे कि आप योगा के बारे में और अधिक जान सकते हैं।

झरना – Waterfall

सिटी पार्क जयपुर में एंट्री के वक्त एक खूबसूरत झरना दिखाई देता है, यहां पर पानी की उछलकूद देखकर आप हैरान रह जाएंगे, यहां पर एक खूबसूरत मॉन्यूमेंट भी बनाया गया है जो कि फोटोग्राफी के लिए लोगों को आकर्षित करता है।

कृत्रिम झील – Artificial Lake

सिटी पार्क जयपुर में एक कृत्रिम झील भी बनाई गई है, इस के बीचो बीच भारतीय तिरंगा है, जोकि आकार में बहुत बड़ा है और काफी ऊंचाई पर स्थित किया गया है।

सिटी पार्क जयपुर में घुमने का सही समय – Best Time to Visit City Park Jaipur

यह सिटी पार्क साल के 12 महीने खुला रहता है, लेकिन यहां पर आप सुबह 4:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक ही घूम सकते हैं आधी रात्रि को यहां पर एंट्री अलाउड नहीं होती है।

अगर आप सिटी पार्क जयपुर में घूमना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि रात को इसका दृश्य बहुत ही खूबसूरत दिखता है, यहां पर अगर आप लाइट शो देखना चाहते हैं तो आपको यहां पर शाम के समय आना चाहिए।

अगर आप महीनों के हिसाब से यहां पर घूमने का सही समय देख रहे हैं, तो यहां पर आप अक्टूबर से अप्रैल तक आएं, क्योंकि इस समय राजस्थान में सर्दियां होती है, गर्मियों के समय में राजस्थान में घूमना मुश्किल हो जाता है क्योंकि यहां पर गर्मियों में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच जाता है।

सिटी पार्क जयपुर का प्रवेश शुल्क – Entry Fee of City Park Jaipur

सिटी पार्क जयपुर में एंट्री के लिए ₹20 की फीस लगती है, सरकार का कहना है कि यह फीस इसलिए ली जाती है ताकि पार्क की मेंटेनेंस में कुछ सहायता हो सके, यह इतना बड़ा और खूबसूरत पार्क है तो इसको समय-समय पर रिनोवेट करना बहुत जरूरी हो जाता है, वरना यह राजस्थान की गर्मी में फीका पड़ जाएगा।

इस पार्क को सरकार और अधिक विकसित करने पर जोर लगा रही है, और अभी यहां पर बहुत सी चीजें और बनना बाकी है, ऊपर मैंने आपको जितनी भी चीजें बनाई बताई हैं उनमें से बहुत सी चीजें अभी बन ही रही हैं।

सिटी पार्क जयपुर कैसे पहंचे – How to Reach City Park Jaipur in Hindi

सड़क मार्ग से सिटी पार्क जयपुर कैसे जाएं? – How To Reach City Park Jaipur By Road?

अगर आप अपनी कार से सिटी पार्क जयपुर में घूमने के लिए जाना चाहते हैं, तो आप गूगल जैसे नेविगेशन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस पार्क को रामनिवास पार्क और मानसरोवर पार्क के नाम से भी जाना जाता है।

जयपुर मेट्रो से सिटी पार्क जयपुर कैसे जाएं? – How To Reach City Park Jaipur By Metro?

अगर आप जयपुर मेट्रो की सहायता लेकर सिटी पार्क जयपुर आना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि रामनिवास बाग स्टेशन यहां का सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन है, आप कहीं से भी मेट्रो लेकर रामनिवास बाग स्टेशन पर आ सकते हैं।

बस से सिटी पार्क जयपुर कैसे जाएं? – How To Reach City Park Jaipur By Bus?

आप बस के माध्यम से भी सिटी पार्क जयपुर में जा सकते हैं, जयपुर की सिटी बस पूरे जयपुर में घूमती है, आप कहीं से भी सिटी बस में चढ़ कर सिटी पार्क आ सकते हैं, इसे यहां के लोकल लोग मानसरोवर पार्क के नाम से भी जानते हैं।

रिक्शा से सिटी पार्क जयपुर कैसे जाएं ? – How To no Reach City Park Jaipur By Auto-rickshaw / rickshaw?

पूरे जयपुर में ऑटो रिक्शा और रिक्शा घूमते हुए मिल जाएंगे आप इनकी सहायता लेकर आसानी से सिटी पार्क जयपुर में आ सकते हैं। सिटी पार्क जयपुर यहां की मुख्य टूरिस्ट अट्रैक्शन है और लोग यहां पर घूमने के लिए आते रहते हैं। इसलिए हर रिक्शावाला इसके विषय में जानता है, अगर आप रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन जैसी जगहों पर रुकते हैं तो यहां पर आपको बहुत से रिक्शा वाले मिल जाएंगे जो आपको रामनिवास बाग में छोड़ सकते हैं।

Conclusion: City Park Jaipur Information in Hindi

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने सिटी पार्क जयपुर के बारे में पूरी जानकारी ली है, सिटी पार्क जयपुर जिसे रामनिवास बाग और मानसरोवर बाग के नाम से भी जाना जाता है यह जयपुर शहर के लिए एक कल्याणकारी प्रोजेक्ट सिद्ध हुआ है। रोजाना हजारों लोग यहां पर घूमने के लिए आते। आशा करता हूं कि आप भी उनमें से एक हो सकते हैं।

यहां पर हमने सिटी पार्क जयपुर के बारे में पूरी जानकारी ली है। यहां पर हमने यहां पहुंचने के रास्ते एंट्री फीस और यहां कि 20 मुख्य टूरिस्ट अट्रैक्शन के बारे में पूरी जानकारी देखी है, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने करीबी साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूले। मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।


और अधिक पढ़े:

Leave a Comment