कन्याकुमारी में घूमने के लिए दर्शनीय स्थल – Tourist Places in Kanyakumari in Hindi

Tourist Places in Kanyakumari in Hindi: कन्याकुमारी तमिलनाडु राज्य में दक्षिण में बसा एक खूबसूरत ओर लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी ओर आरब सागर के संयोग स्थल है।कन्याकुमारी शहर भारत के सबसे दक्षिण छोर पर बसा भारत के आकर्षण स्थल मैं शामिल है। यहां का विशाल समुद्र की लहरें तटों, सुर्यास्त, सूर्यदय ओर चंद्रदोय का नजारा काफी आकर्षक लगता हैं। भारतीय संस्कृति और सव्यता का वर्णन जब भी किया जाता है कश्मीर से कन्याकुमारी का नाम पहले आता है क्योंकि कन्याकुमारी भारत माता का चरण है तो कश्मीर भारत माता का मस्तिष्क है।

भारतीय प्रायद्वीप का सबसे दक्षिण छोर पर स्तिथ कन्याकुमारी तमिलनाडु का सबसे प्रसिद्ध और आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है। यह अद्भुत तटीय शहर प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति और इतिहास का अद्भुत मिश्रण को समेटे हुआ है। समद्र की नील गहरे पानी आपको एक प्रकार का आनंद और सुकून अनुभव कराती है। हर साल लाखों संख्या की पर्यटकों कन्याकुमारी का सुंदर चेहरा देखने के लिए आते हैं। समुद्र तट पर फैली रंग बिरंगी रेतें इसकी सुंदरता मैं पर्यटकों का मोह लेती है। इसके अलावा कन्याकुमारी मैं प्रसिद्ध कई झरने है जो निश्चित रूप से देखने चाहिए उनमें कुट्रालम जलप्रपात, थिरपरापु जलप्रपात, ओलकरुवी जलप्रपात शामिल है।

सभी को मेरा नमस्कार है, मुझे यकीन हैआप सभी स्वस्थ होंगे और अच्छे होंगे। कन्याकुमारी एक तीर्थ केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है। यह शहर अपनी सदियों पुरानी  कला,संस्कृति ओर सभ्यता से पर्यटकों को अपने तरफ आकर्षित करता है। यह स्थान आकर्षणों से भरा पड़ा है जो किसी को भी मत्रमुग्ध कर सकता है। यहां पर उदयगिरि किला, विवेकानंद समारक शिला, पद्मनाभपुरम महल, मणिमंडपम, ओलाकरुवी झरना आदि कन्याकुमारी मैं घुमने के लिए कुछ लोकप्रिय स्थान है। किया आप भी इस आश्चर्यजनक और खूबसूरत तटीय शहर की यात्रा करना अगर चाहते हैं  तो कृपया हमरे इस लेख को जरूर पढ़े ताकि कन्याकुमारी यात्रा करने से पहले आपको भरपूर जानकारी मिल सके।

और पढ़े : पंजाब में घूमने के लिए पूरी जानकारी

Table Contents

कन्याकुमारी के पर्यटन स्थल उदयगिरि किला – Tourist Places in Kanyakumari Udayagiri Fort

कन्याकुमारी से उदयगिरि किला लागभग 32 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं। यह किला को राजा मार्तड वर्मा ने बनाया था ओर उनके शासनकाल इस किला का नाम डे लंनॉय किला था ।इस किला मैं आप डे लंनॉय, उनकी पत्नी ओर बेटे की समाधि को देख सकते हैं। किले का अंदर बंदूकों की ढलाई भी देखी जा सकती है। इसके अलावा किले के अंदर एक बोहत ही खूबसूरत जैव विविधता पार्क है जहाँ आपको हिरण, बत्तख के साथ साथ सौ से भी अधिक विभिन्न प्रकार पेड़ पौधे देखने को मिलता है। वास्तव में यह किला कनायकुमारी का सबसे खूबसूरत नजारा को प्रस्तुत करता है।

कन्याकुमारी में धार्मिक स्थल कन्याकुमारी मंदिर – Kanyakumari me Dharmik Sthal Kanyakumari Mandir

इस शहर का कन्याकुमारी मंदिर मुख्य आकर्षण है। यह मंदिर को कन्याकुमारी भगवतीअम्मन के नाम से जाना जाता है जो देवी पार्वती का ही स्वरूप माना जाता है।कन्याकुमारी मंदिर 8 वी सताब्दि मैं पंड्या राजवंश के राजाओं द्वारा बनाया गया था। बाद में इसे नायक, विजयनगर ओर चोल शासकोंं द्वारा पुर्ननिर्मात किया गया था। माँ कन्याकुमारी को लेकर कई महत्वपूर्ण पौराणिक कथाओं हैं जैसे कि बलसाली राक्षस बांणासुर को भगवान शिव ने यह वरदान दिया था कि उसकी वध किसी कुंंवारी लडकी से होगा। देवी कन्याकुमारी ओर भगवान शिव के बीच विवाह नहीं हुआ था उसके बाद देवी कुंंवारी रहने का संकल्प ले लिया। यहां पर अधिक मात्रा में भक्तों का आना जाना रहता है। कन्याकुमारी मंदिर जाने का समय सुबह 4:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे ओर शाम 4:30 बजे से 8:00 बजे तक खुला रहता है।

कन्याकुमारी का प्रमुख दर्शनीय स्थल विवेकानंद समारक शिला – Vivekananda Rock Memorial 

कन्याकुमारी के तट पर एक छोटे से द्वीप पर सुन्दर विवेकानंद स्मारक देखा जा सकता है जो की कन्याकुमारी में घूमने के लिए एक बहेतरीन स्थान माना जाता है। यह प्रसिद्ध स्मारक  कन्याकुमारी से लागभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। विवेकानंद समारक शिला एक आकर्षक स्थल है। यहां पर श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्य, स्वामी विवेकानंद को समर्पित किया गया है। लाल और नील ग्रेनाइट मैं विवेकानंद रॉक मेमोरियल 1963 से 1970 के बीच बनाया गया था। विवेकानंद मेमोरियल मैं मुख्य आकर्षण श्रीपाद मंडपम ओर विवेकानंद मंडपम है। ऐसा माना जाता है इसी स्थान पर स्वामी विवेकानंद ध्यान करते थे। आज यह स्मारक कन्याकुमारी में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल है। प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक यह खुला रहता है।

कन्याकुमारी में पद्मनाभपुरम महल – Padmanabhapuram Palace

कन्याकुमारी से पद्मनाभपुरम महल लागभग 39 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पद्मनाभपुरम कन्याकुमारी का एक बेहद ही खूबसूरत महल है। यह पैलेस दुनिया के शीर्ष दस महलोंं मैं से एक है ओर यह 6 एकड़ में फैला हुआ है। इस महल को पूरी तरह  से लकड़ी से निर्माण किया गया है। इसका निर्माण 17वीं शताब्दि मैं त्रावणकोर राजवंश के द्वारा किया गया था। यह महल को देखने के लिए हर साल लाखों संख्या के पर्यटक आते हैं। महल के अंदर पीतल की लालटेन ,कृष्ण भगवान की पेंटिंग ओर देवी सरस्वती को समर्पित एक मंदिर है। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ओर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुला रहता है। सोमवार को यह महल बंद रहता है। इसका प्रवेश शुल्क बच्चों के लिए 2 रुपए ओर वयस्कों के लिए 10 रुपए है।

कन्याकुमारी में आकर्षक स्थल गांधी मेमोरियल – Kanyakumari me Akarshak Sthal Gandhi Memorial

कन्याकुमारी से गांधी मेमोरियल लागभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसको गांधी मेमोरियल या गांधी मंडपम भी कहा जाता है। हमारे देश का राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी के सन्मान के लिए यह 1956 मैं बनाया गया था। छत को इस तरह डिजाइन किया गया है जैसे कि महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को दोपहर को सूर्य की किरण ठीक उसी जगह पर पड़ती है, जहां पर गंधिजि की विसर्जन पहले राख रखी गई थी। हर दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है। इसका कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं है सिर्फ जूते को बाहर रखने के लिए 1 रुपए है।

अवर लेडी ऑफ रैनसम चर्च – Our Lady Of Ransom Church

कन्याकुमारी से अवर लेडी ऑफ रैनसम चर्च सिर्फ 2.6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। समुद्र तट के पास स्तिथ मदर मेरी को समर्पित यह खूबसूरत चर्च कन्याकुमारी मैं घुमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। इस चर्च को मदर मैरी को याद करने के लिए 15वी शताब्दि मैं बनाया गया था। चर्च सप्ताह के सभी दिन और सुबह 5 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है ।

कन्याकुमारी पर्यटन स्थल में सुनामी समारक – Tourist Places in Kanyakumari in Hindi Tsunami Monument

कन्याकुमारी से सुनामी समारक लागभग 2 किलोमीटर कि दूरी पर स्थित है। सुनामी समारक कन्याकुमारी का एक बोहत ही सुंदर समारक है। यह समारक 16 फुट है और यह 26 दिसंबर, 2004 मैं भूकंप ओर सुनामी में अपनी जान गवाने वालों की याद करने के लिए बनाया गया था। समारक मैं दो हाथ है, दाहिने हाथ पर आप दीपक जलते हुए देख सकते हैं ओर बांंए हाथ से ऐसा प्रतीत होता है जैसे विशाल नीली लहर को रोका जा रहा है। जब आप यह समारक घूमेंगे तो आप को एक प्रकार का आंनद ओर सुकून मिलेगा। यह हर दिन और सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है।

तिरुवल्लुवर प्रतिमा – Kanyakumari Mandir Ke Asapas Dekhne ki Jagah Thiruvalluvar Statue

कन्याकुमारी से तिरुवल्लुवर प्रतिमा लागभग 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यह भारत का सबसे ऊँची प्रतिमाओं मैं से एक है ओर मूर्ति की ऊंचाई लागभग 133 फीट ओर वजन 200 टन है। यह मूर्ति प्रसिद्ध संत ओर कवि तिरुवल्लुवर का है। इस मूर्ति का निर्माण 500 कारीगरों ने मिलकर बनाया था। मूर्ति एक आदर्श स्थान पर बसी हुई है और पानी से घिरी हुई एक चमत्कार मूर्ति है। तिरुवल्लुवर प्रतिमा सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ओर सप्ताह में सभी दिन खुला रहता है। इसका प्रवेश शुल्क एक टिकट मैं आप विवेकानंद रॉक मेमोरियल ओर तिरुवल्लुवर प्रतिमा दोनों मूर्ति को देख सकते है।

थिरपराप्पू  जलप्रपात – Tourist Places in Kanyakumari in Hindi Thirparappu Waterfalls

कन्याकुमारी से थिरपराप्पू जलप्रपात लागभग 69 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। थिरपराप्पू जलप्रपात का झरना एक चमत्कार दृश्य बनाता है। यह जलप्रपात 50 फीट की उचाई से गिरता है ओर यह मानव निर्मित है। प्रकृति प्रेमियो के लिए यह एक सानदार जगहों में से एक है ओर यह एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी है। एक छोटा सा शिव मंदिर जलप्रपात के प्रवेश द्वार को चिन्हित करता है। थिरपराप्पू जलप्रपात सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है ।इसका प्रवेश शुल्क प्रति वयक्ति के लिए 5 रुपए है।

कन्याकुमारी में घूमने की जगह तिरुचेंदुर मंदिर – Tourist Places in Kanyakumari in Hindi Tiruchendur Temple

तिरुचेंंदुर अरमिलगु सुब्रमणयस्वामी मंदिर, कन्याकुमारी से लागभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह मंदिर भगवान मरुगन या सौंथिलैंडवर का दूसरा निवास  स्थान है। एक पहाड़ी के ऊपर तिरुचेंदूर का मुरगन मंदिर स्थित है। इस पहाड़ को चंदना नाम से जाना जाता है। सोरापद्मा नाम का राक्षस को भगवान मुरुगन ने हराने के बाद इस स्थान पर भगवान शिव का पूजा किया जाता है। यह एक चमत्कार मंदिर है और समुद्र के 200 मीटर के अंदर होने के कारण कभी बाढ़ नहीं आती है। तिरुचेंंदुर मंदिर सुबह 5 बजे से शाम 9 बजे तक खुला रहता है।

कन्याकुमारी का स्थानीय भोजन – Local Food In Kanyakumari in Hindi

कन्याकुमारी स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय भोजन का केंद्र है। कन्याकुमारी रेस्टुरेंट का भोजन ताजा, स्वादिष्ट और मसालेदार होता है ।दक्षिण भारतीय के लोकप्रिय भोजन जैसे कि डोसा ओर इडली ,यह समुद्री भोजन के लिए भी प्रशिद्ध है। कन्याकुमारी का स्थानीय भोजन केले के चिप्स ,कोठू, अप्पम,सोमिया ओर मछली के साथ मारवाजी किलंगु बोहत ही स्वादिष्ट खाने हैं। आप कन्याकुमारी जा रहे है तो इसका स्वाद जरूर ले।

कन्याकुमारी घुमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Kanyakumari In Hindi

कन्याकुमारी घुमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक है क्योंकि यह महीना तक मौसम सांत ओर सुहाना रहता है। सूर्यादय, सूर्यास्त ,समुद्र की गतिविधियाँँ ओर वाटर सपोर्टस के आनंद लेने के लिए यह सबसे अच्छा समय है। कन्याकुमारी मैं अधिकतम तापमान मार्च से मई तक 20 -35 डिग्री (गर्मी) जून से सितंबर तक 24-31 डिग्री(मानसून) दिसंबर से फरवरी तक 17-32 डिग्री (सर्दी) रहता है। अगर आप कन्याकुमारी घुमने का यात्रा कर रहे है तो निश्चित मैं अक्टूबर से फरवरी बिच जाए।

कन्याकुमारी कैसे पहूंंचे – How To Reach In Kanyakumari in Hindi 

वायु मार्ग – By Air : कन्याकुमारी से 67 किलोमीटर दूरी पर निकटतम हवाई अड्डा त्रिवेंद्रम अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जहां पर आप पोहंच कर बस या किराए की कैब से आसानी से कन्याकुमारी पोहंच सकते हैं।

रेल मार्ग – By Train : कन्याकुमारी का अपना रेलवे स्टेशन है जो भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छे तरह से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, मंबई ओर बंगलोर अदि शहरों से कन्याकुमारी के लिए नियमित ट्रैन सेवाएं उपलब्ध है। इसके बाद त्रिवेंद्रम रेलवे स्टेशन भी है जो भारतिय सभी रेलवे स्टेशन से संपर्क है।

सड़क मार्ग – By Bus : दक्षिण भारत के सभी शहरों से कन्याकुमारी के लिए अच्छी बस सेवाएं उपलब्ध है।

Frequently Asked Questions About Kanyakumari in Hindi  

Q.1:-कन्याकुमारी कहाँ है ?

A:-कन्याकुमारी तमिलनाडु राज्य मैं देश के सबसे दक्षिण छोर पर स्थित है।

Q.2:-कश्मीर से कन्याकुमारी कितना दूर है ?

A:-कश्मीर से कन्याकुमारी 35242 किलोमीटर पर स्थित है।

Q.3:-कन्याकुमारी मैं प्रसिद्ध क्या है ?

A:-कन्याकुमारी मैं दर्शनीय स्थल सबसे अधिक प्रशिद्ध है और विवेकानंद रॉक मेमोरियल एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।

Q.4:-कन्याकुमारी में क्या देखने के लिए ज्यादा आकर्षक है ?

A:-कन्याकुमारी मैं सुर्यास्त ,सूर्यादय ,चंद्रदोय ओर समुद्र की शानदार लहरों देखने के लिए ज्यादा आकर्षक है।

Q.5:-कन्याकुमारी किस किस का संयोग स्थल है ?

A:-कन्याकुमारी हिंद महासागर ,बंगाल की खाड़ी ओर आरब महासागर का संयोग स्थल है।


और पढ़े : 

2 thoughts on “कन्याकुमारी में घूमने के लिए दर्शनीय स्थल – Tourist Places in Kanyakumari in Hindi”

Leave a Comment