उत्तरी गोवा में मांडबी नदी के तट पर बसा पणजी शहर गोवा की राजधानी तो है ही, सात ही सात यह एक खूबसूरत शहर भी ही। यहां पर मांडबी नदी का रिवर क्रूज गोवा का मुख्या आकर्षण है
दूधसागर वाटर फॉल – Dudhsager Water Fall
दूधसागर वाटर फॉल यह भारत की गोवा और कर्णाटक सिमा पैर स्थित है। इसकी ऊंचाई 310 मीटर (1017 फुट) और चौड़ाई 30 मीटर (100 फुट) के बीच है। यह भारत का सबसे ऊंचा झरना में से एक है।
अंजुना बीच - Anjuna Beach
गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित अंजुना बीच गोवा घुमने के लिए सबसे आकर्षक जगहों में से एक है। सफेद रेत ओर नीली समद्र का शानदार दृश्य पर्यटकों को बेहद लुभाता है।
डोना पाउला बीच – Dona PaulaBeach
दोना पौला बीच गोवा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह खूबसूरत समुद्र तट और रोमांचक पानी के खेल के लिए जाना जाता है।
कलांगुटे बीच – Calangute Beach
कलंगुट बीच को गोवा की समुद्र तट की रानी के रूप मैं भी माना जाता हैं ओर यह उतरी गोवा का सबसे बड़ा समद्र तट है जो बाग ओर कैंडोलिम समद्र तट के बीच में स्थित है।
बागा बीच – Baga Beach
गा बीच यह समुद्री तट कलांगुटे समुद्री तट के करीब स्थित है और गोवा का एक खूबसूरत और प्रसिद्ध तटों मैं से एक है। इस बीच पर हज़ारे के तादात में पर्यटक आते है क्यों कि छुट्टी काटने के लिए यह एक आदर्श स्थान है
कोलवा बीच – Colva Beach
कोलवा बीच सबसे पुराना, बड़ा ओर दक्षिण गोवा का सबसे खूबसूरत बीच है। कलंगुट बीच के बाद सबसे अधिक सोलानी कोलवा बीच पैर ही आते हैं
अगुआदा केला – Aguada Fort
अगुआदा किला बिश्वा का सबसे फेमस ऐतिहासिक मोन्यूमेंट में से एक है। जो की गोवा के कैंडोलिम शहर में स्थित है। यह किला पर्तगाली बस्तुकला का एक बेमिशाल नमूना है
मंगेशी मंदिर – Mangeshi Temple
मंगेशी मंदिर गोवा में सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय हिंदू मंदिरों में से एक है। यह मंदिर पणजी से 23 किलोमीटर दूर पोंडा में स्थित है हरी भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है
एडवेंचर एक्टिविटीज – Adventure Activities in Goa
Scuba DivingWater SportsSnorkelingHot Air-BallonAdventure Boat RideATV RidesTitos Night Club
गोवा कब जाएं – Best Time to Visit Goa
गोवा भारत का एक ऐसी जगह है जो साल भर अपनी सुंदरता बिखरती रहती है चाहे वो गर्मियों का मौसम हो या फिर सर्दी और मानसून का मौसम हो। गोवा हर मौसम में अपना आकर्षण दिखता है