दार्जीलिंग घूमने की जगह – Tourist Places in Darjeeling in Hindi
Tiger Hill – टाइगर हिल
टाइगर हिल दार्जीलिंग से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 2590 मिटेर है। इस जगह को दार्जीलिंग का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल इसीलिए कहा जाता है क्यों कि यहाँ की सूर्योदय का दृश्य बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है।
Batasia Loop – बत्तस्या लूप
बत्तस्या लूप दार्जिलिंग करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है। बतासिया लूप एक सर्पिल रेलवे है जो दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की चढ़ाई को कम करने के लिए बनाया गया है।
Ghum Monastery
घूम दर्जीलिंग एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जो शहर से केबल 8 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है। यहाँ बौद्धों का इगा चोलिंग प्राचीन मठ है।
Observatory Hill – ऑब्जर्वेटरी हिल
समुद्र तल से लगभग 7000 फिट की ऊंचाई पर स्तिथ यह जगह दार्जीलिंग का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक है। यहाँ पर सैलानी सूंदर वादियां का खूबसूरत नज़ारा को करीब से देख सकते हैं।
Japanese Temple
दार्जीलिंग शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ यह एक खूबसूरत बौद्ध मंदिर और मठ है।
Darjeeling Ropeway – रोपवे
दार्जिलिंग में रोपवे दुनिया भर में प्रसिद्ध है। दर्जीलिंग से सिंगला बाजार के बिच लगभग 3 किलोमीटर की यात्रा सैलानिओं को काफी आकर्षित करता है।
Himalayan Railway
दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जीलिंग के बिच चलने वाली एक छोटी लाइन की रेलवे प्रणाली हे, जिसे डीएचआर और टॉय ट्रेन के रूप में भी जाना जाता है
NightingalePark – नाइटिंगेल पार्क
नाइटिंगेल पार्क दार्जिलिंग में सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक है। ज्यादातर पर्यटक इस पार्क का दौरा इसीलिए करते हैं क्यों कि यहाँ से कंचनजंगा के भव्य दृश्य अतयंत मनहोर होती है।
दार्जीलिंग घूमने का सबसे सही समय मार्च से जून के बिच माना जाता है क्यों कि जहाँ भारत के अन्य राज्य में गर्मियां के मसम चल रही होती है वहीँ दार्जीलिंग का तापमान 14 से 8 डिग्री तक रहता है